UP Scholarship OTR Registration 2025-26 कैसे करें Complete गाइड?

यूपी Government द्वारा शुरू किया गया एक ज़रूरी स्टेप, जो हर Up scholarship आवेदक के लिए पहला और सबसे अहम कदम है। उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली (Scholarship & Fee Reimbursement Online System) में एक बड़ा बदलाव किया गया है। शैक्षिक सत्र 2025-26 से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए OTR (One Time Registration) को अनिवार्य कर दिया गया है।

2025 से पहले तक हर बार छात्र को नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब एक बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका Uniqe Registration नंबर हमेशा के लिए रहेगा जिससे Future में Fresh या Renewal दोनों प्रकार की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

यूपी सरकार ने OTR Registration के बारे में अपने official वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया,अब इसके बगैर आप छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसलिए कैसे करना है, वन टाइम रजिस्ट्रेशन कौन- कौन से Documents ज़रूरी है आगे हम इसी पर बात करेंगे। 

Up scholarship OTR registration

OTR Registration के लिए ज़रूरी दस्तावेज़?

  1. सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number) रजिस्ट्रेशन के समय आपको एक OTP (One-Time Password) प्राप्त होगा। जो उसी मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जो आपने फॉर्म में दर्ज करा होगा।
  2. आधार कार्ड संख्या (12-अंकों का Aadhaar Number) रजिस्ट्रेशन के समय आपका आधार कार्ड अनिवार्य है, क्योंकि यही आपकी पहचान और वैधता को सत्यापित करता है। जो भी जानकारी आप फॉर्म में भरते हैं (जैसे नाम, DOB), वह आपके आधार से मिलनी चाहिए। गलत या अधूरी जानकारी देने से आपका OTR रद्द हो जाएगा।
  3. आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर (e-KYC के लिए) OTR रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आपकी पहचान को ऑनलाइन वेरीफाई करने के लिए e-KYC किया जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार कार्ड जिस मोबाइल नंबर से लिंक है, वह चालू हो और आपके पास हो।

UP Scholarship OTR (One Time रजिस्ट्रेशन) Complete Guide – Step By Step?

अगर आप UP Scholarship 2025-26 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो सबसे OTR (One Time Registration)। यह एक नई प्रक्रिया है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025 से लागू किया है, ताकि हर छात्र की एक यूनिक पहचान (Student Unique ID) बनाई जा सके। बिना OTR नंबर के अब कोई भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा। नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें, जिससे आप रजिस्ट्रेशन कर पाएँगे। 

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र से official website scholarship.up.gov.in पर जाएं।

OTR registration

Step 2: OTR पंजीकरण करे” लिंक पर क्लिक करें जिसे आप ऊपर देख सकते है. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें ओटीआर के बारे में पढ़े बॉक्स को टिक करे और proceed पर क्लिक करें।

one time registration

Step 3: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें “Mobile Verification” को तीन स्टेप में बांटा गया है। जिसे आप यहाँ देख सकते है.

otr registration e-kyc
  • OTR रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको पहले अपना जाति/वर्ग चुनना होगा (जैसे OBC, SC, ST, General, Minority)
  • इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें, सुरक्षा कोड भरें और “Generate OTP” पर क्लिक करें।
OTR regisration up scholarship
  • OTP आने पर उसे दर्ज करें और “Verify OTP” पर क्लिक करके सत्यापन पूरा करें।

Step 3: e – KYC: रजिस्ट्रेशन के दौरान सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।

otr One time registration
  • नीचे दिए गए कैप्चा कोड को सही भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज कर ई-केवाईसी को पूरा करना होगा।

Step 4: अब आपकी स्क्रीन पर इस तरह का Pop up आ जाएगा। जिसमे OK और Cancel बटन दिखाई देगा, आपको OK बटन पर क्लिक करना है। जिसे आप नीचे देख सकते है.

otr registration process

Step 5: इसके बाद आपको Digilocker कि वेबसाइट पर Redirected कर दिया जायगा, जहाँ आपको Mobile, Username, Aadhaar से वेरिफिकेशन करना होता है. जिसे आप निचे देख सकते है.

up scholarship otr registration digilocker

Step 6: जैसे ही आप “Submit” पर क्लिक करेंगे, आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

Otr up scholarship digilocker

Step 7: अब आपको अपना आधार वेरीफिकेशन करना होगा और कुछ परमिशन को Allow करना होता है। जैसे

Otr up scholarship registration

Step 8: Final OTR: जब आप मोबाइल वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर लेते हैं, तो अगला और अंतिम चरण होता है Final OTR Submission.

Step 9: इसके बाद आपको एक OTR नंबर मिलेगा, जो भविष्य में स्कॉलरशिप आवेदन के लिए जरूरी होगा। इसे सेव या प्रिंट जरूर कर लें।

FAQ

One Time Registration एक स्थायी पंजीकरण प्रक्रिया है जिसे एक बार करने के बाद छात्र हर साल स्कॉलरशिप के लिए उसी आईडी से आवेदन कर सकते हैं। इससे बार-बार नई रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती।

ओटीआर (One Time Registration) नंबर एक यूनिक आईडी है जो यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को मिलती है। इसी से छात्र आगे आवेदन, लॉगिन और स्टेटस चेक कर पाते हैं।

scholarship.up.gov.in पर लॉगिन करें → OTR सेक्शन खोलें → मोबाइल/आधार नंबर से लॉगिन करें। यहाँ आपका OTR Status (Pending/Completed/Verified) दिखाई देगा।

UP Scholarship OTR नंबर जानने के लिए scholarship.up.gov.in पर जाएं, आधार या मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP वेरीफाई करें ओ टी आर Number प्राप्त करें।

अगर आप अपना ओटीआर नंबर भूल जाते हैं, तो आप “ओटीआर नंबर भूल गए” विकल्प का चयन करके इसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

scholarship.up.gov.in पर जाएँ, OTR Registration चुनें, आधार व मोबाइल से OTP verify करें, personal व bank details भरें और submit करें। Registration पूरा होते ही OTR ID मिल जाएगी।

Login करें, official website – scholarship.up.gov.in पर OTR Status option चुनें और अपनी OTR ID डालकर registration status चेक करें।

Conclusion

UP Scholarship के लिए OTR (One Time Registration) अब ज़रूरी  है। यह रजिस्ट्रेशन केवल एक बार करना होता है, लेकिन इसके बिना आप छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकते। उम्मीद करते है, हमारे दुवारा दी गई जानकारी आपके लिए काफी होगी जिससे आप OTR रजिस्टर कर सकें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *