PFMS से Up Scholarship Status कैसे चेक करें, जानें पूरा Process?
कहीं आपका, यूपी स्कॉलरशिप का पैसा अटक तो नहीं गया?” कई बार form ,सही भर देने, कॉलेज से वेरिफिकेशन होने और समय पर आवेदन करने के बावजूद छात्र महीनों तक इंतज़ार करते रहते हैं. ना बैंक में Message आता है, ना पैसा, और न ही किसी को समझ आता है कि आखिर Up scholarship का status है क्या?
हर साल लाखों Students इसी इंतेज़ार में रहते हैं लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि कई छात्र, ये तक नहीं जानते कि इसका समाधान PFMS पोर्टल पर मौजूद है। अगर आपने UP Scholarship के लिए आवेदन किया है और अपने स्कॉलरशिप का Payment Status जानना चाहते हैं. तो सरकार द्वारा संचालित “Public Financial Management System” पोर्टल की मदद लेनी चाहिए।
PFMS क्या है इसका उपयोग किसके लिए होता है?
PFMS (Public Financial Management System) है, जो भारत सरकार का एक Online portal है, जिसका मुख्य काम है सरकारी योजनाओं के पैसे सही व्यक्ति तक पहुंचे या नहीं। सरकार जब लोगों को स्कॉलरशिप, सब्सिडी, पेंशन, या किसी योजना का लाभ देती है, तो वह पैसा डायरेक्ट बैंक खाते में (DBT के ज़रिए) भेजती है। जिसे PFMS पोर्टल पर जाकर आप चेक कर सकते हैं कि:
- पैसा ट्रांसफर हुआ या नहीं?
- कब ट्रांसफर हुआ?
- किस खाते में गया?
- कितना पैसा आया?
Public Financial Management System छात्रों के लिए क्यों जरूरी है?
जिन छात्रों ने UP Scholarship में आवेदन किया है, उन्हें DBT portal पर Payment Credit होने की जानकारी मिलती है। कई बार Scholarship Portal पर Status “Processed” दिखता है, लेकिन पैसा नहीं आता। ऐसे में Public Financial Management System से यह पता चलता है कि पैसा भेजा गया है या नहीं। आप इसको ऐसा सिस्टम समझें जो “Scholarship Portal” और “आपके Bank Account” के बीच ट्रैकिंग टूल का काम करता है।
Student PFMS Login कैसे करें?
ध्यान दें: PFMS पर सिर्फ संस्थान, बैंक, सरकारी कर्मचारी, या राज्य स्तर के नोडल अधिकारी लॉगिन करते हैं। आम छात्र सीधे लॉगिन नहीं कर सकते। छात्रों को सिर्फ “Know Your Payments” सेक्शन का इस्तेमाल करना होता है। जिसका process आप आगे के section में देख सकते है.
PFMS से Up Scholarship Status कैसे चेक करें?
यह सबसे Important section है। जिसे आसान भाषा में step by step बताया जा रहा है. जिसको फॉलो करके आप आसानी से स्कॉलरशीप payment देख सकते है.
- स्टेप 1: ब्राउज़र में जाएं और PFMS की Official Website खोलें जिसे आप इस इमेज में देख सकते है.
- https://pfms.nic.in
स्टेप 2: “Know Your Payments” ऑप्शन पर क्लिक करें.
Home Page पर एक Option दिखेगा “Know Your Payment” इसे भी आप इस image में देख सकते है.
- इस पर क्लिक करें – एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी बैंक की जानकारी भरनी होगी.
स्टेप 3: (Form Details) मांगी गई जानकारी भरें जिसे आप नीचे और इस image में देख सकते है.
- Bank Name – वह बैंक चुनें जिसे आपने यूपी के Time दिया था (जैसे SBI, PNB, etc.)
- Account Number – पूरा अकाउंट नंबर भरें (गलती न करें)
- Confirm Account Number – फिर से वही नंबर भरें
- Word Verification (CAPTCHA) – जो शब्द/संख्या दिखाई दे रहे हैं, उन्हें भरें
💡इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, वेरीफाई करे और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4: (Payment Details) देखें अगर आपके खाते में पैसा भेजा गया है, तो आपको स्क्रीन पर कुछ जानकारी दिखेगी जैसे:
- Beneficiary Name – आपका नाम (जैसा बैंक में है)
- Bank Name – बैंक का नाम
- Account Number – आपका खाता नंबर
- Payment Status – Validated / Credited / Failed
- Transaction Date – किस तारीख को पैसा भेजा गया
- Amount – कितनी राशि भेजी गई
- PFMS Transaction ID – Uniqe Traking नंबरअगर Payment “Credited” दिखा रहा है, तो इसका मतलब पैसा आपके Account में पहुंच चुका है।
💡अगर Payment “Credited” दिखा रहा है, तो इसका मतलब पैसा आपके Account में पहुंच चुका है।
UMANG App से UP Scholarship Status कैसे चेक करें?
अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके UP Scholarship की पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो UMANG Web एक सुरक्षित और सरकारी तरीका है। यह App भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है, जिसमें PFMS सहित कई सरकारी सेवाएं एक ही जगह मिलती हैं।
Step 1. सबसे पहले, अपने मोबाइल में Google Play Store (Android) या App Store (iPhone) खोलें और सर्च करें: “UMANG” App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
Step 2. अब UMANG App खोलें और मोबाइल नंबर, State डालकर रजिस्ट्रेशन करें। एक OTP आएगा, जिसे डालकर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं। फिर एक 6 Digit का MPIN सेट करें जिससे आगे लॉगिन होगा।
Step 3 . Login करने के बाद, ऊपर दिए गए Search Bar में टाइप करें: PFMS – Know Your Payments
- जब आप PFMS Portal खोलें, तो नीचे दी गई जानकारी भरनी होगी:
- Account number – खाता नंबर
- Bank का नाम (जिसमें स्कॉलरशिप आती है)
- Mobile Number
- अब “Submit” बटन दबाएं।
- स्क्रीन पर यूपी Scholarship Payment की पूरी जानकारी आ जाएगी जैसे: कब पैसा भेजा गया, कितनी राशि है, भुगतान की स्थिति (Success/Processing/Failed)
💡UMANG App का इंटरफ़ेस मोबाइल के लिए बिल्कुल आसान है, और यह हिंदी सहित कई भाषाओं में available है। आप घर बैठे ही यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते हैं।
PFMS DBT पर Payment Status नहीं दिख रहा – क्या करें?
(Possible Reasons):
1. स्कॉलरशिप की राशि अभी रिलीज नहीं हुई, हो सकता है यूपी सरकार ने अभी तक संबंधित छात्र के लिए फंड रिलीज ही नहीं किया हो।
2. बैंक Details गलत हैं: अगर आपने Form में बैंक का नाम या अकाउंट नंबर गलत भर दिया है, तो स्कॉलरशिप पास होने के बावजूद पैसा ट्रांसफर नहीं होगा। Public Financial Management System पर “No Record Found” या “Payment Failed” जैसे मैसेज दिख सकते हैं।
3. डेटा अभी अपडेट नहीं हुआ: PFMS Real time में update होता है, लेकिन कई बार स्कॉलरशिप पास हो जाती है और पैसा Transfer भी हो जाता है, लेकिन PFMS पर वो transaction 1–3 दिन बाद दिखता है.
4. Application Form Reject हो गया है: यदि आपके documents अधूरे थे, फोटो या signature साफ़ नहीं था, या बैंक अकाउंट बंद/गलत था. तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। ऐसी स्थिति में Public Financial Management System पर कुछ भी नहीं दिखेगा क्योंकि आपके लिए कोई Payment Release ही नहीं हुई है।
PFMS से जुड़ी समस्या होने पर कहां संपर्क करें?
अगर Public Financial Management System पोर्टल पर पेमेंट स्टेटस चेक करते समय कोई समस्या आती है, तो आप टोल-फ्री नंबर – 1800-118-111 पर कॉल कर सकते हैं या अपनी समस्या को विस्तार से लिखकर ईमेल करें: helpdesk-pfms@gov.in। बाकी आप इस इमेज में नंबर और ईमेल देख सकते है.
💡PFMS – (Working Hour’s) कॉल करने का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होता है।
FAQ
Conclusion
UP Scholarship के आवेदन के बाद अगर आप सिर्फ Official POrtal पर “Processed” या “Pending” देखकर कंफ्यूज़ हो जाते हैं, तो अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इस आर्टिकल में आपने जाना कि pfms क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करना है, Login की ज़रूरत और “Know Your Payments” ऑप्शन से कैसे आप अपनी यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं.
तो अगली बार जब स्कॉलरशिप का पैसा न आए, तो घबराने की बजाय Public Financial Management System, DBT खोलिए, अकाउंट नंबर डालिए और जानिए पैसा भेजा गया है या नहीं। सही जानकारी और सही टूल के साथ अब आपका इंतज़ार खत्म हुआ.