UP Scholarship 2025-26: Apply, स्टेटस Check & योग्यता Complete Guide?

क्या पैसों की कमी, आपके पढ़ाई के बीच दीवार बन रही है? क्या आपको भी लगता है कि स्कॉलरशिप सिर्फ़ Toppers के लिए होती है? तो ज़रा ठहरिए!

यूपी सरकार द्वारा दी जाने वाली UP Scholarship योजना आप जैसे लाखों Students के लिए उम्मीद की एक किरण है। यह Program ना सिर्फ़ आपकी (Financial Problems) को दूर करती है, बल्कि यह सुनिश्चित करती है कि कोई भी छात्र सिर्फ पैसों की वजह से अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़े।  

हर साल लाखों छात्र इस योजना का लाभ उठाते हैं, लेकिन दुख की बात ये है, कि बड़ी संख्या में छात्र सिर्फ़ गलत जानकारी, गलत Documents या देर से Apply करने की वजह से इस सुनहरे अवसर से चूक जाते हैं। इसलिए, इस Article में हम न सिर्फ़ आवेदन का तरीका बताएंगे, बल्कि eligibility से लेकर  Status चेक करने और Common Problem से बचने के लिए पूरी गाइड देंगे ताकि आपकी यूपी छात्रवृत्ति रिजेक्ट ना हो, और पैसे Direct आपके खाते में पहुँच जाए।

योजना का मुख्य उद्देश्य :- 

यूपी स्कॉलरशिप का मकसद सिर्फ फीस भरने तक सीमित नहीं है। यह एक  (inclusive) योजना है जिसका मक़सद है, कि आप किसी भी जाति, धर्म, या वर्ग से हों, अगर आप पढ़ाई करना चाहते हैं, तो यूपी सरकार आपकी मदद करेगी। इस स्कॉलरशिप की मदद से छात्र किताबें खरीद सकते हैं, कॉलेज की फीस भर सकते हैं. और यहां तक कि होस्टल का किराया भी मैनेज कर सकते हैं।

💡यह एक मजबूत Social Welfare प्रोग्राम है जो समाज के कमजोर तबके के लिए “Education for All” के वादे को सच्चाई में बदलता है।

  

UP Scholarship OTR Registration 2025-26 कैसे करें?

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप OTR (One Time Registration) 2025-26 सत्र के लिए शुरू हो चुका है। अब हर छात्र को आवेदन से पहले अपना OTR Registration पूरा करना ज़रूरी है। यह एक unique ID होती है जो आगे चलकर आपके Fresh Registration, Renewal, Correction और Scholarship Status Check में काम आती है।

up scholarship otr status

OTR Registration प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in पर जाएं
  2. होमपेज पर OTR पंजीकरण करें विकल्प चुनें
  3. अपना वर्ग/श्रेणी चुनें – सामान्य वर्ग, OBC, SC, ST, अल्पसंख्यक वर्ग
  4. मोबाइल नंबर दर्ज करें और Generate OTP पर क्लिक करें
  5. OTP और आधार नंबर भरकर पंजीकरण पूरा करें
otr up scholarship registration

👉 अंत में OTR नंबर को सुरक्षित रख लें – यही आपका Unique Scholarship ID होगा

Up Scholarship के लिए कौन Eligible है?

बहुत से Students ये सोचते हैं कि शायद वो इस योजना के लिए योग्य नहीं होंगे, लेकिन सच्चाई ये है कि यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं, तो 90% Chance है कि आप इस छात्रवृत्ति के लिए eligible हैं।

💡उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना का फायदा वही छात्र ले सकते हैं, जो सरकार द्वारा तय किए गए कुछ नियमों को पूरा करते हों। जैसे –

  • रहने की जगह (Domicile):- student उत्तर प्रदेश का (स्थायी निवासी) होना चाहिए।
  • पढ़ाई की कक्षा (Class) :- Prematric Scholarship: कक्षा 9वीं या 10वीं के छात्र होने चाहिए। 
  • Postmatric Inter Scholarship:- कक्षा 11वीं, 12वीं, के छात्र होने चाहिए। 
  • Postmatric Other Than Interया फिर कॉलेज/डिप्लोमा/डिग्री कोर्स कर रहे छात्र होने चाहिए। 
  • स्कूल या कॉलेज मान्यता प्राप्त होना चाहिए , UP Govt. की छात्रवृत्ति के लिए
  • Postmatric Other State Student – वो छात्र जो यूपी के बाहर के राज्यों के निवासी हैं, लेकिन यूपी के किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में Postmatric inter (11वीं, 12वीं, या डिप्लोमा, डिग्री) के लिए पढ़ाई कर रहे है वो भी यूपी स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते है.

💡परिवार की आय सरकार द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर होनी चाहिए जैसे:- (Family Income Limit):- ये होनी चाहिए।

up scholarship eligibility

💡Students :- पहले से कोई सरकारी स्कॉलरशिप नहीं ले रहे हो, अगर आप पहले से किसी दूसरी सरकारी स्कॉलरशिप का फायदा ले रहे हैं, तो आप इस स्कीम के लिए eligible नहीं होंगे।

 ज़रूरी Documents कौन-कौन से चाहिए?

यूपी स्कॉलरशिप लेने के लिए निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए। 

  • आधार कार्ड – (Aadhaar Card) यह आपके पहचान और Address का सबसे अहम Documents होता है। स्कॉलरशिप फॉर्म में दी गई सभी Details (नाम, जन्मतिथि, पता) आपके आधार से मिलनी चाहिए। वरना फॉर्म वेरिफाई नहीं होगा या PFMS में पेमेंट अटक सकता है।
  • Student passport size photo – (Recent Photograph) आवेदन फॉर्म में लगाई जाने वाली फोटो Clear, हाल की खींची होनी चाहिए। बिना चश्मे की, White Background वाली फोटो सबसे बेहतर मानी जाती है।
  • Previous Exam की मार्कशीट – (9वीं या 10वीं, 11वीं,या 12वीं, या डिप्लोमा, डिग्री) यह दिखाती है कि आपने पिछले साल पढ़ाई पूरी की और अगली कक्षा में एडमिशन लिया है। यह स्कॉलरशिप के लिए Eligibility का प्रमाण भी होती है। Marksheet साफ और High Quality स्कैन होनी चाहिए। 
  • निवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate) UP का स्थायी निवासी होने का प्रमाण देना जरूरी है। इसके बिना आप यूपी स्कॉलरशिप के लिए Eligible नहीं माने जाएंगे, और ये सरकारी Website या सरकारी दफ़्तर से बना हो.
  • जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate – SC/ST/OBC) आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए यह mandatory है। इससे आपको स्कॉलरशिप में आरक्षण का लाभ मिलता है। यह भी तहसील या ऑनलाइन सरकारी पोर्टल से बना हो.
  • आय प्रमाणपत्र (Income Certificate) यह सरकार को बताता है कि आप Financial रूप से कमजोर हैं और स्कॉलरशिप के हकदार हैं। हर कैटेगरी (SC/OBC/EWS आदि) की अपनी इनकम लिमिट होती है।
  • Bank Passbook Copy छात्रवृत्ति की राशि सीधे इसी बैंक अकाउंट में आती है। खाता छात्र के नाम से होना चाहिए और IFSC कोड सही होना चाहिए, और आधार लिंक जरूर होना चाहिए, वरना massage नहीं आएगा.
  • Admission Letter / Bonafide Certificate) यह प्रमाण देता है कि आप इस समय किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। कॉलेज या स्कूल की Official मुहर और Signature होना जरूरी है
  • कॉलेज (Fee Receipt – Admission Time) जब आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Addmission लेते हैं, तो फीस जमा करते समय एक रसीद मिलती है। यह फीस रसीद यह साबित करती है कि आपने वास्तव में एडमिशन ले लिया है और उस कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं। यह डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय स्कॉलरशिप Department द्वारा मांगा जा सकता है.
  • JEE Main Result की कॉपी – अगर आप Tecnical या engineering कोर्स जैसे B.Tech, आदि में एडमिशन ले रहे हैं, तो JEE Main का Score बहुत जरूरी हो सकता है। इससे यह confirm होता है कि आपने योग्यतानुसार एंट्रेंस क्लियर किया है और मेरिट के आधार पर एडमिशन पाया है।
  • Hostel Fee Receipt – अगर आप अपने कॉलेज के हॉस्टल में रहते हैं, तो स्कॉलरशिप के दौरान Hostel Charge का रिफंड भी मिल सकता है। इसके लिए हॉस्टल की फीस रसीद जमा करनी होती है। खासतौर पर Post metric स्कॉलरशिप में यह डॉक्युमेंट ज़रूरी हो जाता है। रसीद पर हॉस्टल का नाम, भुगतान की तारीख और छात्र का नाम जरूर होना चाहिए।

यूपी स्कॉलरशिप Online Registration 2025-2026 कैसे करें?

💡आपका UP छात्रवृत्ति का सपना सिर्फ एक फॉर्म और सही information से पूरा हो सकता है. 

Step 1. सबसे पहले scholarship.up.gov.in पर जाएं।

Step 2. “Student” सेक्शन में जाएं

होमपेज पर “Student” टैब पर क्लिक करें जो Left side में है, जिसे आप इस इमेज में भी देख सकते है. 

Up scholarship Fresh registration

Step 3. फिर “Registration” पर क्लिक करें। 

Step 4. एक फॉर्म खुलेगा – (Student Registration (2025-26)

💡जिसमे निचे दी गई ज़रूरी जानकारियां भरनी होती हैं। इन सभी Information को English के, Capital Letters में भरना ज़रूरी होता है। जैसा – RAKESH, ALI KHAN.

  • ज़िला (District):- आपको अपने permanent address के अनुसार वह ज़िला चुनना है जिसमें आप रहते हैं या पढ़ाई कर रहे हैं।
  • धर्म (Religion):- आपको अपना धर्म चुनना होता है।
  • संस्थान का नाम (Institute Name):- आप जिस स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, उसका पूरा नाम भरें। 
  • छात्र का नाम (Student Name):- अपना पूरा नाम उसी तरह भरें जैसा आपके आधार कार्ड या स्कूल रिकॉर्ड में है। 
  • जन्मतिथि (Date of Birth):– DD/MM/YYYY फॉर्मेट में भरें। उदाहरण: 01/01/0000 जैसे आपके आधार कार्ड या मार्कशीट में है. 
  • जाति (Category/Caste):- आपको अपनी जाति को चुनना है – जैसे कि General, OBC, SC, ST आदि।
  • आय की जानकारी (Family Income):- आपके Family की कुल Yearly Income (जैसे: ₹2,00,000), और इसके लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी है।
Up scholarship registration form
  • सभी जानकारी भरकर Submit पर क्लिक करें।

💡एक Registration Number मिलेगा इसे Save जरूर करें। या Screenshot ले लें, क्योंकि इसी से आप Login कर पाएंगे, जिसे हम इस इमेज में दिखा रहे है।

up scholarship registration number

Fresh और Renewal Login में Confusion? Expert Guide

💡Fresh Login :- वो छात्र भरते हैं जो पहली बार स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं।

Example – आप अभी Pre Matric (Class 9th & 10th) और Post Metric (Class 11th & 12th) या आप किसी कॉलेज के पहले साल में हैं, और पहले कभी स्कॉलरशिप नहीं ली तो आपको Fresh फॉर्म भरना होगा।

💡Renewal Login :- Renewal वो छात्र भरते हैं जिन्होंने पिछले साल स्कॉलरशिप ली थी और अब उसी कोर्स के अगले वर्ष में हैं।

Example – B.A. 1st year में स्कॉलरशिप ली थी, अब 2nd year में हैं, तो आप Login Renewal फॉर्म भरेंगे। इसमें पिछले साल का Registration Number और डेटा पहले से रहता है। कुछ जानकारी अपडेट करनी होती है, जैसे:

  • नई क्लास (Promoted Class): आपको यह बताना होता है कि अब आप पिछले क्लास से पास होकर किस नई क्लास में पहुँचे हैं।
    Example: पिछले साल आप 11th में थे, अब 12th में हैं यह अपडेट करना जरूरी है।
  • नई मार्कशीट (Latest Marksheet):  पिछले Class की पास होने की मार्कशीट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है ताकि यह प्रमाणित हो सके कि आप अगली कक्षा में प्रमोट हुए हैं।
  • नया आय प्रमाण पत्र (Updated Income Certificate): हर साल आय प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो जाती है, इसलिए नया और Valid आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) अपलोड करना जरूरी होता है।

UP Scholarship Status 2025-26 कैसे Check करें? (Direct Link)

क्या आपने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था, और अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि पैसा आया या नहीं, तो घबराये नहीं हम आपको बताएंगे। बस follow करे हमारे बताये हुए steps को। आपको मिलेगा Official Direct Link और कुछ ऐसी टिप्स जो 90% स्टूडेंट्स Miss कर देते हैं।

  • और “Status” बटन पर क्लिक करें, जो हम इस इमेज में दिखा रहे है. 
Up scholarship status check
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र की स्थिति पेज पर Re-Diract कर दिया जायेगा, जो ऐसा दिखेगा। जहाँ आपको ये भरना है। 
up scholarship check status
  • Registration Number:- यह वह Uniqe नंबर होता है जो आपको स्कॉलरशिप फॉर्म भरते समय मिला था। इसे ही भरकर सिस्टम आपकी जानकारी खोजता है।
  • Date of Birth :- अपनी जन्मतिथि उसी Format में डालें जैसे आवेदन करते समय डाली थी (जैसे DD/MM/YYYY) गलत जन्मतिथि डालने पर स्टेटस नहीं खुलेगा।
  • Captcha :- एक सुरक्षा कोड है, यह ये साबित करता है कि आप कोई रोबोट तो नहीं हैं। इसे ध्यान से भरें जैसा दिखे वैसा ही Type करें।

💡Submit करते ही आपके UP Scholarship Status सामने आ जाएगा

  • पैसा आया है या नहीं – आप देख सकते हैं कि छात्रवृत्ति की राशि स्वीकृत हुई है या नहीं।
  • अगर पैसा ट्रांसफर हो चुका है, तो उसका Status “Credited” दिखेगा।
  • अगर अभी प्रक्रिया चल रही है, तो “Pending” या “Under Process” दिखेगा।
  • कोई Document Pending तो नहीं – अगर आपके किसी Documents की पुष्टि नहीं हुई है (जैसे आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मार्कशीट आदि), तो “Document Pending” का स्टेटस दिखेगा।
  • हमेशा सही Bank Details भरें, गलत (IFSC) से पैसा रुक सकता है।
  • UP Scholarship Status बार-बार चेक करें, क्योंकि Payment कई बार (Batch) में आती है।
  • अगर आपकी Payment Pending है, तो आप अपने School/ Collage या Social Welfare Officer से संपर्क करें।

UP Scholarship status PFMS से Check करें?

PFMS (Public Financial Management System) है, किसी ने भी सरकारी (छात्रवृत्ति) के लिए apply क्या है. जैसे कि UP छात्रवृत्ति , तो आप अपना भुगतान (payment) स्टेटस PFMS पोर्टल पर बड़ी आसानी से देख सकते हैं। जिसे निचे बताया गया है.  

  • PFMS की Official Website खोलें – pfms.nic.in
  • Know Your Payments” पर क्लिक करें, जिसे इस इमेज में दिखया गया है.
PFMS status check

यहाँ आपको नीचे दिए गए Details Fill करना है. 

  • Bank Name – (जैसे Punjab National Bank, SBI)
  • Bank Account Number
  • Confirm Account Number
  • कैप्चा कोड

 जिसे आप निचे देख सकते है. 

pfms payment status up scholarship

💡जैसे ही आप submit करेंगे आपके Register mobile नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP डालें, आपका Payment Status स्क्रीन पर दिखाई देगा। 

  • Bank में पैसा आया या नहीं। 
  • ट्रांजैक्शन Date कब डाली गयी थी – payment 
  • योजना का नाम (Up Scholarship)
  • Payment का Status – Success / Failed / Pending कुछ भी हो सकता है. 
  • अगर Payment Show नहीं हो रहा तो अपने जानकारी गलत डाली है, जैसे – Account Number/IFSC कोड वगैरह। 

UP Scholarship Official Helpline Numbers 

क्या आप यूपी छात्रवृत्ति से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं, जैसे कि login issue, payment delay, application rejection या PFMS error तो नीचे दिए गए official helpline numbers से आज ही संपर्क करें.

Up scholarship official contect Numbers

💡ऑफिस टाइम (9:30 AM – 6:00 PM) तक Open रहता है। याद रहे सरकारी छुट्टी और अवकाश को छोड़ कर.

यह भी ज़रूर पढ़ें

UP Scholarship Aadhaar Seeding करें और Status check करें?

UP Scholarship Rates 2025-26 जानिए कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति राशि?

UP Scholarship 2025-26 की Important Dates & Time Table हर एक students के लिए जानना जरूरी है? 

UP Scholarship Correction 2025-26 फॉर्म में गलती की तो Scholarship अटक सकती है.