Up scholarship Status 2025-26: Complete guide, ऐसे करे स्टेटस चेक? 

क्या आपने भी यूपी स्कालरशिप के लिए अप्लाई क्या है, और परेशान है अपने फॉर्म की current status को जानने के लिए तो घबराये बिल्कुल नहीं हम आपके लिए बहुत आसान तरीक़ा लाये है. जिसको follow करके आप अपना छात्रवृत्ति स्टेटस आसानी से Track कर पाएंगे। 

हर Student की तमन्ना होती है, जो फॉर्म मेने fill क्या है, उसका Result कैसा होगा, मानो ये एक excitement जैसा है. जहाँ हमें हमारे मेहनत का सिला मिलने वाला होता है, और क्यों ना हो जब आप एक middle क्लास faimly से belong करते है. और अपने सपनो को पूरा करने के लिए तरह तरह की कोशिश करते है जिसमे से एक यूपी स्कॉलरशीप की तैयारी और उसको हासिल करना भी शामिल है. 

हर Students यही चाहता है, जो मेने स्कालरशिप अप्लाई क्या है उसको open करते ही मेरा फॉर्म का स्टेटस approved होना चाहिए। लकिन ये बात आपके फॉर्म को कितना सही तरीक़े से भरा गया है, इसपर depend करता है – तो चले आज आपको आपके Up scholarship Status के बारे में बताते है. 

Up scholarship Status कब चेक करना चाहिए जाने सही time?

बहुत सारे स्टूडेंट्स फॉर्म fill करने के बाद ये बात भूल जाते है, के हमें अपना Up स्कॉलरशिप स्टेटस भी चेक करना है और ऐसा बहुत सारे वज़ह से हो सकता है. जिसमे से एक Normal वाला ये है, के हमें पता ही नहीं चलता के यूपी सरकार ने कब ऐलान कर दिया स्टेटस चेक करने का इसलिए आप हमारे Blogs को फॉलो करते रहा करे. जहाँ आपको लेटेस्ट information दी जाती है, up सरकार के दुवारा।

स्टेटस जानने का सही Time यूपी सरकार के दुवारा निर्धारित क्या जाता है, लेकिन हम अपने Exprience से आपको बता रहे है – जहाँ हमने बहुत से स्टूडेंट्स के छात्रवृत्ति status से ये अनुमान लगाया है, जो इस प्रकार है.

जब आप स्कॉलरशिप फॉर्म भरकर सबमिट कर देते हैं, तो उसके 10 से 15 दिन बाद यूपी goverment के पोर्टल पर Up स्कॉलरशिप स्टेटस दिखना शुरू हो जाता है।आवेदन सबमिट हुआ है या नहीं :- जब आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते हैं (Fresh या Renewal), और उसे Final Submit करते हैं, तो वह Data Portal पर सेव हो जाता है।

💡”Application Submitted” स्टेटस से यह कन्फर्म होता है कि आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है।

कैसे चेक करें कि UP स्कॉलरशिप आवेदन Submit हुआ है या नहीं?

ये बहुत ज़रूरी इनफार्मेशन है, इसलिए इसको धियान से फॉलो करे जिससे आप अपना स्टेटस जान सकेंगे। 

  • ऑफिशियल वेबसाइट खोलें :- सबसे पहले आपको यूपी सरकार की official वेबसाइट को ओपन करना है। 
  • जाएं: https://scholarship.up.gov.in
  • ऊपर Menu में “Status” टैब पर क्लिक करें 

जिसको हम निचे इस image में दिखा रहे है. 

up scholarship status

उसके बाद आपको बहुत सारे option दिखाए जायेंगे। आप अपने अनुसार जिस साल के catageroy में आते है, उसको चुने। उसके बाद आपको दूसरे पेज पर redirect कर दिया जायेगा, जिसे आप आगे देख सकते है. अब आपको एक फॉर्म जैसा पेज दिखाई देगा जिसमें ये भरना होता है:

  • Registration Number – जो आपको फॉर्म भरते समय मिला था, उसको यहाँ भरे और सही होना चाहिए, वरना यूपी स्कॉलरशिप status open नहीं होगा।
  • Date of Birth – जन्म तिथि (dd/mm/yyyy) पहले दिन,महीना,फिर साल को भरे अगर आपने किसी और तरीके से भरा तो गलत हो जाएगा, इसलिए बताए हुए तरीक़े को ही फॉलो करे. 
  • Verification Code / Captcha –  जो उस टाइम पेज पर लिखा हो same ऐसे ही भरे वरना error आ सकता है, और अगर ऐसा हो जाए तो दोबारा try करे.
  • सब कुछ भरने के बाद [Search] बटन पर क्लिक करें, जिसे हम इस इमेज में दिखा रहे है. 
up scholarship status Two thousand twenty three

अब आपको आपके मोबाइल, या Laptop के स्क्रीन पर Up scholarship status दिखाई देगा। अगर आपने आवेदन सही तरीके से Final Submit कर दिया है, तो आपको स्टेटस में यह लाइनें दिखेंगी, जिसे हम निचे लिख रहे है, आगे हम इसे image में भी दिखा रहे है. 

  • संस्थान का नाम और जिला (Institute Name) :- इसमें आपको वह कॉलेज/स्कूल या यूनिवर्सिटी का नाम और जिला दिखाया जाता है, जिसे अपने फॉर्म भरते हुए Fill क्या था. 
  • रजिस्ट्रेशन संख्या (Registration Number) :- यह आपकी स्कॉलरशिप फॉर्म की Uniqe Id होती है। जो हर छात्र का रजिस्ट्रेशन नंबर अलग होता है। 
  • छात्र का नाम (Student Name) :- यह आपके द्वारा फॉर्म में भरा गया नाम होता है, यह कन्फर्म करता है कि स्टेटस उसी छात्र का दिख रहा है। 
  • Date of Birth :- यहाँ आपका जन्म तिथि दिखाया जाता है, जिसे अपने फॉर्म fill करते हुए भरा था. 
  • वर्ग जाति समूह :- अपने जिस category को चुना होगा जैसे – Genral, OBC, SC, ST वगैरह,वही यह दिखाया जायेगा। 
  • पिताजी का नाम (Father’s Name) :- यह आपके फॉर्म में दिया गया पिता का नाम होता है। इससे आपकी पहचान और अधिक स्पष्ट होती है। 
  • पाठयक्रम एवं Year :- आपने किस स्ट्रीम के अंदर फॉर्म भरा था जैसे – pre metric, post metric inter, post metric other than inter, post metric out side state इसमें में से कुछ भी हो सकता है,आपके अनुसार। 
  • आवेदन की स्थिति (Application Status) :- यह सबसे अहम हिस्सा होता है। इसमें आपके फॉर्म की स्थिति (Status) दिखाई जाती है. कभी कभी आपको ये चीज़े भी देखने को मिल सकती है जैसे की – 
  • Submitted :- आपने फॉर्म को सफलतापूर्वक Final Submit कर दिया है।
  • Pending :- फॉर्म अभी Draft या Review में है; Final Submit नहीं हुआ या वेरिफिकेशन बाकी है।
  • Rejected :- फॉर्म में कोई गलती पाई गई है या Documents अधूरे हैं, इसलिए फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है।
final Scholarship status

Common UP Scholarship Status Messages और उनका मतलब?

UP Scholarship portal पर जब आप अपना Status चेक करते हैं, तो वहाँ कुछ अलग-अलग Messages दिखाई देते हैं। हर स्टेटस का एक अलग अर्थ होता है, और उस अनुसार आपको एक्शन लेना होता है। जिसे हम यह लिख रहे है.

1. Pending at Student Level :- इसका मतलब है कि आपने स्कॉलरशिप फॉर्म भर तो लिया है लेकिन अभी Final Submit नहीं किया है। आपका फॉर्म अभी केवल Draft में Save हुआ है। Portal पर यह फॉर्म मान्य नहीं माना जाएगा जब तक आप इसे Final Submit नहीं करते।

  • तुरंत https://scholarship.up.gov.in पर जाकर Login करें
  • अपने Dashboard पर जाएं
  • फॉर्म को रिव्यू करके Final Submit कर दें.

2. Pending at Institute Level :- आपने Final Submit कर दिया है, लेकिन अभी तक आपके कॉलेज/संस्थान ने फॉर्म को Verify नहीं किया है।

  • यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस प्रोसेस में अगला स्टेप है – institute का verification. 
  • इसलिए अपने कॉलेज के स्कॉलरशिप Coordinator अधिकारी से संपर्क करें, उन्हें बताएं कि आपने Final Submit कर दिया है, लेकिन वेरिफिकेशन Pending है। 
  • उनसे पूछें कि वे कब तक वेरिफिकेशन कर देंगे
  • अगर कॉलेज में कोई दस्तावेज़ देना है, तो जल्दी से दें

💡अगर संस्थान समय पर वेरिफाई नहीं करेगा, तो आपका फॉर्म District तक नहीं जाएगा और Up scholarship status अटक सकती है.

3. Rejected by District :- आपका Form जिला स्तर पर review के दौरान रिजेक्ट कर दिया गया है। यह सबसे गंभीर स्टेटस है, इसका मतलब है कि स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी जब तक आप सुधार नहीं करते या दोबारा आवेदन नहीं करते। इसलिए Reject होने का कारण जानना बहुत जरूरी है। कुछ आम कारण होते हैं: जिसे यहाँ लिखा जा रहा है. 

  • Documents अपलोड ही ना होना या गलत होना
  • आधार से mismatch हो सकता है – आपके नाम के latter में या स्कॉलरशिप फॉर्म में इसलिए ध्यान से भरे.
  • Bank details में गलती ज्यातर स्टूडेंट्स ग़लत IFSC कोड डालते है.
  • पिछली वर्ष की मार्कशीट ना देना
  • आप पोर्टल पर Login करके या कॉलेज से पूछकर Reject Reason जान सकते हैं
  • हो सकता है कि अगली Cycle में आपको दोबारा Apply करना पड़े या सुधार करने का मौक़ा मिलजाये।  
  • कुछ मामलों में अगर समय रहते सुधार संभव हो, तो District Scholarship Officer से संपर्क करें

💡Reject हो गया तो पैसा नहीं मिलेगा – इसलिए हमेशा आवेदन ध्यान से भरें और अपडेट चेक करते रहें.

FAQ –

UP Scholarship Status वह ऑनलाइन सुविधा है जिससे छात्र यह जान सकते हैं कि उनका स्कॉलरशिप फॉर्म किस स्थिति में है – जैसे कि Submitted, Pending, Verified, Rejected या Payment Sent आदि।

UP छात्रवृत्ति चेक करने के लिए https://scholarship.up.gov.in पर जाएं, “Status” सेक्शन पर क्लिक करें, फिर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा भरकर “Search” बटन दबाएं।

अगर आपकी Up scholarship status (Approved) हो चुकी है, तो UP Scholarship पोर्टल पर स्टेटस चेक करने पर “Verified by District” या “Payment Sent to Bank” जैसा स्टेटस दिखाई देगा। इसका मतलब है कि आपकी छात्रवृत्ति मंज़ूर हो चुकी है और भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 सामान्य, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र जो छात्र 31 मार्च तक आवेदन कर चुके हैं, उनका भुगतान 21 जून 2025 तक जारी किया जा सकता है। 

मोबाइल से UP स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए scholarship.up.gov.in पर जाकर Status सेक्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें।

Conclusion

UP Scholarship Status को समय पर चेक करना हर छात्र के लिए बेहद जरूरी है, खासकर तब जब आपने बड़ी उम्मीदों के साथ छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया हो। इस गाइड में आपने जाना कि Apply के बाद UP Scholarship Status कैसे और कब चेक करना चाहिए, कौन-कौन से स्टेटस दिखाई देते हैं, उनका मतलब क्या होता है, और किन कारणों से फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी यूपी स्कॉलरशिप बिना किसी रुकावट के Accept हो और समय पर भुगतान मिले, तो सबसे पहले आपको अपने आवेदन को सही से भरना है, और फिर नियमित रूप से scholarship.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना UP Scholarship Status चेक करते रहना है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *