Up Scholarship Registration​ Number कैसे पता करें Fresh/Renewal Students?

हर साल लाखों छात्र यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरते हैं, किसी की उम्मीदें होती हैं कि फीस का बोझ कम होगा, तो कोई सोचता है कि इसी से उसकी पढ़ाई आगे चल सकेगी। लेकिन थोड़ा सोचिए, आपने पूरी मेहनत से फॉर्म भरा, सारे Documents लगाए, लेकिन अब जब रिजल्ट या Status चेक करने का समय आया – तो Registration नंबर ही नहीं मिल रहा!

अपने मोबाइल मैसेज Box खंगाल लिया, Email चेक किया, पुराने फोल्डर टटोल लिए लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। उस समय जो घबराहट होती है, वो शायद सिर्फ वही छात्र समझ सकता है जिसने यह स्थिति खुद झेली हो।

अगर आप भी ऐसी ही किसी उलझन में फंसे हैं, तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। यहां आपको मिलेगा हर वो तरीका जिससे आप अपना Scholarship Registration Number दोबारा हासिल कर सकते हैं, चाहे आपने उसे Save ना किया हो, या गलती से Delete कर दिया हो। लेख को पूरा पढ़ें और 5 आसान तरीकों से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तुरंत पाएं।

यूपी स्कॉलरशिप का रजिस्ट्रेशन नंबर कहां मिल सकता है?

UP Scholarship रजिस्ट्रेशन नंबर एक बहुत ही महत्वपूर्ण ID होती है, जो आपको आवेदन Process के दौरान मिलता है। इसके बिना आप ना तो स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं, न ही PFMS से Payment ट्रैक कर सकते हैं।

अगर आपने इसे कहीं Save नहीं किया, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दोबारा पा सकते हैं। नीचे हम एक-एक करके हर तरीक़ा आपको समझा रहे हैं:

1. SMS और Email से Registration Number कैसे पता करें

जब आप यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म सफलतापूर्वक भर लेते हैं, तो उसी वक्त आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक confirmation message आता है। इसी मैसेज या ईमेल में आपको आपका Registration Number दिया गया होता है। कैसे खोजें:

  • अपने मोबाइल के Message ऐप में जाएं।
  • सर्च बॉक्स में टाइप करें: scholarship, registration, या up gov in
  • देखें क्या कोई पुराना मैसेज दिखता है जिसमें आपका फॉर्म जमा होने की पुष्टि हो और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हो।
  • अपने Email ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
  • Search बॉक्स में जाए और ये शब्द सर्च करें: UP Scholarship, Registration Number, scholarship.up.gov.in

💡अगर आपने सही ईमेल डाला था तो वहां एक Email मिलेगा जिसमें आपका रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और एप्लीकेशन डिटेल्स दी होंगी। यह सबसे आसान और तेज़ तरीका होता है, इसलिए पहले इसे जरूर Try करें।

2. आवेदन फॉर्म के प्रिंट या PDF में check करे

अगर आपने फॉर्म भरने के बाद उसका print out लिया था या PDF सेव की थी, तो उसमें भी रजिस्ट्रेशन नंबर होता है। कैसे खोजें:

  • अपने मोबाइल/लैपटॉप के Downloads या Documents फोल्डर में जाएं।
  • फाइल सर्च करें: scholarship, registration, या up_form
  • PDF फॉर्म खोलें और ऊपर ध्यान से देखें वहाँ लिखा होगा: Registration Number

💡अगर आपने साइबर कैफे से फॉर्म भरवाया था, तो वहां भी PDF सेव हो सकती है। जाकर पूछें।

3. UP Scholarship Portal पर लॉगिन करके

अगर ऊपर के दोनों सोर्स काम ना करें, तो आप खुद से स्कॉलरशिप की Official पोर्टल पर लॉगिन करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देख सकते है, अगर आपको पासवर्ड याद हो चले देखते है क्या है process. 

  • यूपी Gov की official वेबसाइट खोलें: https://scholarship.up.gov.in
  • “Student” सेक्शन में जाएं जो आपको Left side मे दिखेगा, बाकि आप इस इमेज में देख सकते है. 
Up scholarship Fresh registration
  • अब आप “Registration” विकल्प को चुने। अब आपको दूसरे page पर भेजा जायेगा। 
  • अपनी category (General, OBC, SC, ST आदि) और शैक्षणिक सत्र (2025-26) चुनें, जिसे यहाँ देखा जा सकता है। 
UP scholarship registration number OBC SC ST

💡अब आपका प्रोफाइल खुलेगा, जिसमें Up scholarship Registration Number लिखा होता है।

4. PFMS पोर्टल से Registration Number पता करें।

यदि आपकी स्कॉलरशिप की पेमेंट प्रोसेस हो चुकी है, तो आप उसे PFMS पोर्टल से भी ट्रैक कर सकते हैं। उसमें आपका  Registration Number भी दिखता है। ट्रैक करने का तरीका:

  • PFMS की official वेबसाइट खोलें: pfms.nic.in
up scholarship Pfms payments status
  • “Know Your Payment” सेक्शन पर जाएं, जैसे ही आप click करेंगे आपको दूसरे पेज पर भेज दिया जायेगा। 
  • बैंक का नाम और अकाउंट नंबर डालें.
  • मोबाइल नंबर डालें और submit करे.

अगर आपके नाम से स्कॉलरशिप आई है, तो स्क्रीन पर Details दिखेंगी जिनमें रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिखा होता है. 

5. Institute/कॉलेज या साइबर कैफे से संपर्क करें।

  • अगर आपने कॉलेज से form भरवाया था या किसी cyber cafe से, तो वहां भी आपकी जानकारी हो सकती है।
  • कॉलेज के Scholarship Cell से बात करें वो आपके नाम और आधार से Details निकाल सकते हैं।

UP Scholarship का पासवर्ड भूल गए? ऐसे Recover करें

अगर आपने अपना रजिस्ट्रेशन नंबर Recover कर लिया है हमारे बताए हुए तरीके से लेकिन Login Password नहीं याद, तो चिंता मत करें आप इसे आसानी से दोबारा बना सकते हैं. बस follow करे हमारे बताए हुए steps :- 

  1. सबसे पहले Up Gov की official वेबसाइट खोलें : scholarship.up.gov.in
  2. Student” Section में जाएं और अपने Category (General/OBC/SC/ST) के अनुसार Fresh या Renewal Login चुनें, जैसा के आप इस इमेज में देख सकते अब आपको दूसरे page पर भेजा जाएगा.
Up scholarship Forget password

3. नीचे आपको दिखेगा “Forgot Password” उस पर क्लिक करें फिर आपको दूसरे page पर Redirect कर दिया जायेगा, जैसा के आप यहाँ देख सकते है.

forget password up scholarship

4. जैसे ही Click Here पर ok करेंगे आपको एक पेज दिखेगा अब आपसे मांगी जाएंगी ये डिटेल्स:

5. रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, कक्षा- उत्तीर्ण करने का वर्ष passing Year

UP scholarship foeget password form

💡अब आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं और लॉगिन करके अपना फॉर्म दोबारा एक्सेस कर सकते हैं,  नया पासवर्ड ऐसा रखें जो आप बार-बार भूलें नहीं और save करना ना भूले।

स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सलाह (Important advice for students)

  • हर साल फॉर्म भरने के बाद Registration Number और Password Google Drive, Notes, या डायरी में जरूर Save करें.
  • मोबाइल में SMS को Delete ना करें जब तक स्कॉलरशिप पूरी तरह मिल ना जाए, किसी और से फॉर्म भरवाने पर PDF कॉपी जरूर मांगें.

FAQ

SMS, Email, आवेदन की Copy या पोर्टल लॉगिन से रजिस्ट्रेशन नंबर पता किया जा सकता है।

यह एक यूनिक नंबर होता है जो फॉर्म भरने के बाद आपको दिया जाता है और इसी से आपकी एप्लीकेशन ट्रैक होती है।

फॉर्म भरने के बाद मिलने वाला Up Scholarship registration number ही आपकी स्कॉलरशिप ID होती है, जो SMS, ईमेल या आवेदन कॉपी में दी जाती है।

यह एक यूनिक नंबर होता है, इसमें आमतौर पर 11 अंक होते हैं

ऐसे में कॉलेज/Nodal Officer की मदद लें या नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाएं।

Conclusion

यूपी स्कॉलरशिप एक उम्मीद है लाखों छात्रों के लिए, लेकिन जब सही समय पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिलता, तो चिंता, घबराहट और निराशा होना बिल्कुल Normal बात है।

लेकिन जैसा कि आपने इस लेख में पढ़ा चाहे SMS गायब हो गया हो, ईमेल डिलीट हो गया हो या PDF फॉर्म आपके पास न हो फिर भी आपके पास कई Option मौजूद हैं जिनसे आप अपना UP Scholarship Registration Number दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद करते है, हमारे Expert Team के द्वारा लिखा गया ये Article आपके लिए Helpful रहा होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *