UP Scholarship Registration 2025-26 आवेदन कैसे करे जाने हिंदी में?
क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपकी पढ़ाई सिर्फ पैसों की वजह से रुकने की कगार पर आ गई हो, आपने कभी किताबों को सिर्फ इसलिए छोड़ा क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति साथ नहीं दे पाई?
अगर हाँ, तो आप अकेले नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के हजारों होनहार छात्र हर साल इसी संघर्ष से जूझते हैं – कुछ हार मान लेते हैं, और कुछ UP Scholarship जैसी योजनाओं की मदद से अपने सपनों को उड़ान देते हैं। अगर आप भी उन छात्रों में से हैं जो मेहनत करते हैं, लेकिन आर्थिक Help की तलाश में हैं, तो UP Scholarship 2025-26 Registration आपके लिए एक उम्मीद की किरण है।
यूपी सरकार के दुवारा चलाया जाने वाला ये program जिसकी रेजिस्ट्रेशन process को यूपी Govt. 2 भागों में बाटती है – Login Fresh, Login Renewal इन दोनों के अंदर भी 4 ऑप्शन होते है, जिसे हम आगे Discuss करेंगे तो हमारे साथ बने रहे UP Scholarship Registration के इस सफर में.
Fresh Students और Renewal स्टूडेंट कौन होते है?
Login Fresh
मान लीजिए आप एक ऐसे छात्र हैं जो पहली बार यूपी स्कॉलरशिप Registration के दरवाज़े पर दस्तक दे रहे है। आपके हाथ में हैं अपने सपनों की किताबें और मन में है आगे बढ़ने की चाह तो आप एक “Fresh Student” कहलाते हैं।
सरकार की छात्रवृत्ति योजना में Fresh Student वह होता है, जिसने पहले कभी इस योजना का लाभ नहीं उठाया। यानी कि आप पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं।
Example – आप Premetric Student कक्षा 9वी या 10वी में आए हैं, और पहली बार UP Scholarship Registration फॉर्म भर रहे हैं. तो आप Fresh login को चुनेंगे, जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले है – तो बने हमारे साथ.
अगर आप 11वीं में है, और 12वीं class जॉइन किया हैं, और पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो आप – Fresh student कहलाएंगे।
ऐसे छात्रों को नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरना होता है, और सभी Documents की पूरी LIst अपलोड करनी पड़ती है। इसमें रजिस्ट्रेशन से लेकर कॉलेज Submission तक हर कदम नए सिरे से उठाया जाता है।
Renewal Registration Student कौन होते है
Login Renewal – वे Student होते हैं, जिन्होंने पिछले वर्ष स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन क्या था, और अब उसी कोर्स या उसकी अगली कक्षा में पढ़ाई जारी रखते हुए फिर से आवेदन कर रहे हैं।
Example – आपने 9वीं में छात्रवृत्ति ली थी और अब 10वीं में हैं – तब आप Renewal स्टूडेंट category में आते है। या आपने BA 1st year में स्कॉलरशिप ली थी, अब 2nd year में हैं तो – आप Renewal Login करेंगे।
Renewal छात्रों को पूरी प्रक्रिया दोबारा नहीं करनी पड़ती। उन्हें सिर्फ अपने पिछले आवेदन को अपडेट करना होता है, और जरूरी New Documents जैसे कि अगली कक्षा की मार्कशीट, प्रमोटेड सर्टिफिकेट आदि जमा करने होते हैं – जिसकी बात में आगे करने वाले है.
- Fresh Student – जो पहली बार स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहे है।
- Renewal Student – जो पिछली बार स्कॉलरशिप ले चुके है और अब अगली कक्षा के लिए दोबारा आवेदन कर रहे है।
बैंक Account को DBT से लिंक करना क्यों ज़रूरी है? Important Alert!
UP Scholarship का पैसा सीधे आपके बैंक account में DBT (Direct Benefit Transfer) के जरये क्या जाता है। लेकिन अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आपको पैसा नहीं मिलेगा, चाहे आपका फॉर्म approved ही क्यों न हो!
- इसलिए Renewal students को यह करना जरूरी है:
- अपने बैंक में जाकर आधार कार्ड से अकाउंट को लिंक करवाएं
- NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) में अकाउंट को DBT के लिए Active करवाएं वरना आपका यूपी स्कॉलरशिप का सपना अधूरा रह सकता है.
- UIDAI की वेबसाइट से Bank Mapper Tool पर जाकर चेक करें कि Linking सही से हुई है या नहीं
पिछले साल बहुत सारे छात्रों का पैसा सिर्फ इसलिए अटक गया क्योंकि उन्होंने ये Step मिस कर दिया था। इसलिए फॉर्म सबमिट करने से पहले ये कन्फर्म करें कि अकाउंट DBT से लिंक है – या नहीं।
Fresh v/s Renewal Students यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रशन ऐसे करे?
Guide for Login Fresh Students Registration
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप से Google खोलें और यूपी छात्रवृत्ति की Official वेबसाइट पर जाएं – https://scholarship.up.gov.in
यह वही पोर्टल है जहाँ से आप स्कॉलरशिप का registration कर सकते हैं, अपडेट देख सकते हैं और स्टेटस Track कर सकते हैं।
Step 2: “Student” सेक्शन में जाएं और “New Registration” पर क्लिक करें
- वेबसाइट के Homepage पर ऊपर बाईं ओर “Student” नाम का एक Option दिखेगा। उस पर क्लिक करने पर एक ड्रॉपडाउन खुलेगा, जिसमें से आपको “Registration” पर क्लिक करना है। नीचे दिए गए इमेज में भी देख सकते है.
- यह प्रक्रिया केवल उन छात्रों के लिए है जो पहली बार स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं।
- जैसे ही आप New Registration पर click करेंगे आपको दूसरे पेज पर rediract कर दिया जाएगा। जिसे आप यहाँ देख सकते है.
Step 3: अपनी स्कॉलरशिप Registration स्ट्रीम चुनें अपने cast category के हिसाब से (Pre-Matric/Post-Matric inter)
अब आपको यह तय करना है कि आप किस लेवल की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं:
- Pre-Matric: कक्षा 9th और 10th के छात्र के लिए है
- Post-Matric (Inter): कक्षा 11th और 12th के छात्र के लिए है
- Post-Matric (Other Than Inter): ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा आदि छात्र के लिए है, जो भी आपकी क्लास/कोर्स से मेल खाता हो, वही चुनें।
Step 4: Up Scholarship Registration फॉर्म भरें
यहाँ एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी (Basic Information) भरनी होगी जैसे –
- ज़िला (जहाँ छात्र/छात्रा अध्ययनरत हैं)* > ड्रॉपडाउन से अपना ज़िला चुनें।
- शिक्षण संस्थान (School/College)* > अपना स्कूल या कॉलेज ड्रॉपडाउन से सेलेक्ट करें। अगर नाम न मिले, तो आपका स्कूल या कॉलेज यूपी छात्रवृत्ति पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है.
- जाति/समूह (Caste Category)* > SC, ST, OBC, General में से सही विकल्प चुनें।
- धर्म (Religion)* > अपना धर्म चुनें जैसे हिंदू, मुस्लिम, ईसाई आदि।
- छात्र/छात्रा का नाम* > जैसा हाईस्कूल मार्कशीट और आधार पर हो, वैसा ही नाम लिखें। Spelling mistake से फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
- पिता का नाम* > सरकारी दस्तावेज़ों के अनुसार भरें।
- माता का नाम* > आधार या मार्कशीट के अनुसार सही-सही भरें।
- जन्म तिथि (dd/mm/yyyy)* > हाईस्कूल प्रमाणपत्र या आधार के अनुसार सही फॉर्मेट में भरे।
- लिंग (Gender)* > Male / Female / Other में से चुनें।
- हाईस्कूल उत्तीर्ण वर्ष* > आपने हाईस्कूल किस वर्ष पास किया, सेलेक्ट करें।
- हाईस्कूल बोर्ड* > जैसे – UP Board, CBSE, ISC आदि।
- हाई-स्कूल बोर्ड का अनुक्रमांक* > अपनी मार्कशीट का रोल नंबर भरें।
- स्कूल/संस्थान का नाम व पता* > जिस स्कूल/कॉलेज में पढ़ रहे हैं उसका पूरा नाम और पता भरें।
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक हो)* > चालू नंबर डालें, OTP और स्टेटस इसी पर आएंगे।
💡सभी जानकारी अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों (CAPITAL LETTERS) में लिखे।
Guide for Login Renewal Students Registration
Renewal – रजिस्ट्रेशन को 4 भागों में बांटा गया है जो इस प्रकार है – आप जिस category में आते है उसका चुनाव करें।
- Prematric Class 9-10 Student Login – वे छात्र जो कक्षा 9वीं या 10वीं में पढ़ रहे हैं।
- Postmatric Inter Class 11-12 Student Login – वे छात्र जो कक्षा 11वीं या 12वीं में पढ़ रहे हैं।
- Postmatric OtherThan Inter student login – वे छात्र जो 12वीं के बाद कॉलेज, यूनिवर्सिटी, डिप्लोमा, ITI, B.A., B.Sc., B.Com., B.Tech, M.A., आदि कोर्स कर रहे हैं।
- Postmatric Other state student login – वे छात्र जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, लेकिन किसी अन्य राज्य (जैसे दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र आदि) में कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं।
जैसे हमने फ्रेश स्टूडेंट के लिए process क्या था same ऐसे ही रिन्यूअल स्टूडेंट्स के लिए भी है. लेकिन यहाँ कुछ डाक्यूमेंट्स में बदलाव करना होगा जिसको हम नीचे लिख रहे है.
1. सबसे पहले Official वेबसाइट पर जाएं: scholarship.up.gov.in
2. Student सेक्शन में जाएं और “Login Renewal” पर क्लिक करें, जैसे ही आप renewal login पर click करेंगे आपके सामने 2 option दिखाया जाएगा जिसे आप इस इमेज में देख सकते है.
3. जब आप ऊपर दिखाए गए ऑप्शन में से किसी एक पर click करते है तो आपको दूसरे page पर rediract कर दिया जाता है – जिसे आप यहाँ देख सकते है.
- Registration नंबर डालें
- Date Of birth डालें
- पिछले साल वाला login पासवर्ड डालें
- कैप्चा कोड डालें
- जो ID और पासवर्ड आपने पिछले साल बनाया था, उसी से लॉगिन करना है।
4. Submit – के बाद पिछला भरा हुआ फॉर्म दिखेगा, आपको सिर्फ अपनी नई कक्षा, कोर्स, और कॉलेज की जानकारी Update करनी है।
5. अब जो Class आप कर रहे हैं, उसकी (Fee – Recipt), मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, आदि नए दस्तावेज़ अपलोड करें। पुराने दस्तावेज़ नहीं चलेंगे।
6. फॉर्म को अच्छे से चेक करें और Final Submit करें सभी अपडेट सही हैं या नहीं, यह ध्यान से देख लें।
💡एक बार Final Submit कर देने के बाद कोई बदलाव नहीं हो सकता, इसलिए ध्यान से भरे.
FAQ –
Conclusion
उम्मीद करते हैं हमारे experience के द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल आपके सफर को आसान कर देगा, अगर आप उत्तर प्रदेश के ऐसे छात्र हैं जो पैसों की वजह से पढ़ाई छोड़ने की सोच रहे थे तो UP Scholarship Registration 2025-26 आपके लिए एक नई शुरुआत हो सकती है।
चाहे आप Fresh Applicant हैं या Renewal Student, यह छात्रवृत्ति सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि आपके सपनों को ज़मीन से उठाकर ऊँचाइयों तक पहुंचाने का एक पुल है।
इसलिए देर न करें, अभी यूपी स्कॉलरशिप पंजीकरण के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें और अपनी शिक्षा के सफर को मजबूत बनाएं।