UP Scholarship Login 2025-26 Fresh/Renewal छात्रों के लिए Complete Guide?

अगर आप UP Scholarship Login का सही और आसान तरीका ढूंढ रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। क्या आपने कभी इस सोच में अपना Time spend किया है कि UP Scholarship Portal पर सही तरीके से Login कैसे करते है. 

क्या बार-बार Website पर लॉगिन करने की कोशिश के बाद भी “Invalid Registration Number”, “Wrong Captcha”, या “Page Not Working” जैसी Problems आपके सामने आती हैं? अगर हाँ, तो आप अकेले नहीं हैं.

कुछ छात्र पहली बार आवेदन कर रहे होते हैं, जैसे (Fresh Students), कुछ Renewal कर रहे होते हैं, कुछ स्कूल केवल छात्रों की Information verify करने के लिए लॉगिन करते हैं, और संस्थानों को आगे forwarding और document validation का काम करना होता है।

इन सभी login types की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है, और अगर आपको ये नहीं पता कि किस option से Login करना है, कौन-सा Data भरना है, या क्या करने से आपकी login गलती से fail हो रही है, तो ये गाइड आपके लिए बहुत जरूरी है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे Up Scholarship Login Renewal से जुड़ी पूरी जानकारी वह भी एकदम आसान और step-by-step तरीके से:

UP Scholarship Login कितने प्रकार के होते हैं?

यूपी छात्रवृत्ति Portal पर वैसे कई प्रकार के logins होते है, लेकिन हम यहाँ जो ज़रूरी है उसकी बात करेंगे। बाकि आप types देख सकते है. 

Up  scholarship logins
  • Student – पहले समझें: Login की जरूरत क्यों होती है?

जब आप यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए Apply करते हैं, तो Form भरने, Update करने, Status देखने, या Documents चेक करने के लिए आपको Student Login करना होता है। लेकिन Student Login भी दो प्रकार का होता है.

  1. Fresh Login – जो पहली बार स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं
  2.  Renewal Login – जो पिछली साल स्कॉलरशिप ले चुके हैं और इस साल फिर से apply कर रहे हैं.

जब हम fresh Login या Renewal Login की बात करते है तो इसमें 4 Category आपको देखने को मिलेगी जो इस प्रकार है – जिसे हम 1 by 1 करके समझने की कोशिश करेंगे. 

1. Prematric Class 9-10 Student Login – 

यह लॉगिन Class 9th और 10th में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है। जब कोई स्टूडेंट्स पहली बार सरकारी छात्रवृत्ति की दुनिया में कदम रखता है, तो PreMatric Scholarship उसके लिए पहला मौका होता है।

इसका मक़सद है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे भी बिना रुकावट अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने में मदद क्या जा सकें। इस स्कॉलरशिप से किताबें, यूनिफॉर्म, ट्यूशन फीस जैसी ज़रूरतों को कवर करने में मदद मिलती है।

💡Example – अगर आप किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में 9th या 10th क्लास में हैं, तो आपको इस लॉगिन का उपयोग करना होगा।

2. Postmatric Class 11-12 Student Login – 

यह Login Class 11th और 12th (जिसे Inter कहते हैं) के छात्रों के लिए होता है। इस स्तर पर आप अपने Future की दिशा तय कर रहे होते हैं – Science, Commerce, or Arts में। ऐसे समय में financial support बेहद जरूरी होता है, ताकि आप केवल पढ़ाई पर ध्यान दें।

इस लॉगिन के ज़रिए आप 11वीं व 12वीं के लिए स्कॉलरशिप फॉर्म भरते हैं और अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करके आवेदन जमा करते हैं।

💡Example – अगर आप Intermediate में हैं, चाहे किसी बोर्ड से हों (UP Board, CBSE, ICSE) तो आपको Intermediate Login चुनना होगा।

3. Postmatric Other Than Inter Student Login – 

इस लॉगिन का उपयोग ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, ITI वाले छात्र करेंगे. जिन्होंने 12वीं पास कर ली है और अब Postmatric यानी Inter के बाद की पढ़ाई करना चाहते है, जैसे:

  • Graduation (BA, BSc, BCom)
  • Post Graduation (MA, MSc, MCom)
  • Polytechnic / Diploma
  • B.Tech, BCA, BBA, ITI आदि

💡Example – अगर आप किसी यूपी के कॉलेज में BA या Diploma कर रहे हैं, तो यही सही लॉगिन है।

4. Postmatric Other State Student Login –

दूसरे राज्य में पढ़ रहे यूपी छात्रों के लिए यह लॉगिन थोड़ा खास है, क्योंकि इसका इस्तेमाल वे छात्र करते हैं जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, लेकिन उन्होंने किसी अन्य राज्य (जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश आदि) में पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया है।

ऐसे छात्रों को अपनी स्कॉलरशिप पाने के लिए अलग Portal Login दिया गया है, ताकि उनकी जानकारी भी दर्ज हो सके और अगर आप छात्रवृत्ति लेना चाहते है, तो इस option को चुन सकते है.

💡Example – अगर आप UP के रहने वाले हैं लेकिन India के किसी दूसरे state में पढ़ाई कर रहे है, तो आपको “PostMatric Other State Login” करना होगा।

Step-by-step Process: छात्र लॉगिन कैसे करें.

💡यह यूपी सरकार की (Official Scholarship Portal) है। किसी भी दूसरी वेबसाइट पर लॉगिन करने की गलती ना करें। 

  • Step 2: “Student” Section पर क्लिक करें, Homepage पर आपको ऊपर “Student” का Menu दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करने से कई Option खुलेंगे – जिसे आप इस  इमेज में भी देख  सकते है. 
up scholarship login postmetric

अब आपको ये देखना है कि आप किस कक्षा में हैं (जिसे आप ऊपर चुन सकते है) और Fresh हैं, या Renewal candidate उसी के अनुसार सही लिंक पर Click करें।

  • Step 3: Link पर क्लिक करने के बाद up scholarship login form खुलेगा, जिसमें आपको ये जानकारी भरनी होगी जैसे की-
up scholarship login fresh
  • Registration Number – Form भरते समय जो Registration नंबर मिला था
  • ओoटीoआरo – नंबर भरे अगर होतो
  • Password – आपने जो पासवर्ड बनाया था
  • Captcha Code – जो स्क्रीन पर दिख रहा है 
  • Captcha सही-सही भरना जरूरी है, वरना “Invalid Captcha” का Error आएगा।
  • सभी Information भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • अगर सारी Details सही हैं, तो आप successfully Login हो जाएंगे और आपका Dashboard खुल जाएगा।

UP Scholarship Login नहीं हो रहा? जानिए समाधान

  • हो सकता है आप Registration Number भूल गए हो – Email/SMS चेक करें या हेल्पलाइन नंबर पर Contact करें।
  • पासवर्ड भूल गए “Forgot Password” Link पर Click करके OTP से Reset करें।
  • Captcha बार-बार गलत बता रहा नया Captcha लें और बड़े ध्यान से भरें।
  • Page  Load नहीं हो रहा Mobile की बजाय Laptop से Try करें या रात में Try करें।

Important Tips:-

  • Google Chrome या Firefox ब्राउज़र का इस्तेमाल करें – यह Portal इन पर अच्छा चलता है।
  • Login करते समय कोई Space या गलती न हो खासकर रजिस्ट्रेशन नंबर में।
  • यदि कोई Error आता है, तो उसे पढ़ें और समझें बिना घबराए।

💡Student Login यूपी छात्रवृत्ति Process का सबसे जरूरी हिस्सा है। अगर आपने ऊपर बताए गए तरीकों को सही-सही Follow किया, तो आपको किसी भी प्रकार की Problems नहीं होगी चाहे आप Fresh Student हों या Renewal कर रहे हों।

Scholarship Login पासवर्ड भूल गए? ऐसे करें Reset

अगर आप पोर्टल पर UP Scholarship Login करने की कोशिश कर रहे हैं और Password याद नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप बहुत आसानी से पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं, बस नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

  • Scholarship Portal खोलें :- scholarship.up.gov.in
     
  • “Student” सेक्शन में जाएं जिसे यहाँ देखा जा सकता है.
Up scholarship login postmetric
  • अपनी category चुनें जिस class के category में आप आते है, जैसे ही आप click करेंगे आपको दूसरे पेज पर Redirect कर दिया जायेगा। जिसे आप निचे देख सकते है.
Up scholarship login forget password
  • “पासवर्ड भूल गए” (Forgot Password?) लिंक पर Click करें जिसे आप इस  image में देख सकते है. जैसे ही आप Click Here पर क्लिक करेंगे आपको एक दूसरे पेज दिखाई देगा। जहाँ आपको basic information भरने को कहा  जाएगा। जैसे :-
Up scholarship login password reset
  • आवेदन का Format – नवीन (Fresh) या नवीनीकरण (Renewal) है, वो चुने।
  • पाठ्यक्रम का प्रकार (Course Type) – यहां आपको अपनी पढ़ाई के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन करना होता है.
  • जनपद का नाम (District Name) – यह वह जनपद (ज़िला) है जहां से आप Apply कर रहे हैं – यानी जहाँ के आप स्थायी निवासी हैं या जहाँ आपका कॉलेज/स्कूल स्थित है।
  • शिक्षण संस्थान का नाम (Institute/School Name) – यह वह स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी है जहां आप पढ़ाई कर रहे हैं। Portal पर इसका नाम ड्रॉपडाउन लिस्ट में होगा।
  • रजिस्ट्रेशन संख्या (Registration Number) – यह आपकी आवेदन प्रक्रिया का सबसे Important नंबर होता है। जब आप पहली बार Form भरते हैं, तो पोर्टल एक Registration नंबर देता है।

या फिर आप ये तीन जानकारी दर्ज कर सकते हैं:

  • रजिस्ट्रेशन संख्या (Registration Number) – 
  • जन्मतिथि (Date of Birth) – 
  • कक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष (Year of Passing) –

इसके बाद अगला और Last Step होता है – कैप्चा भरना और “पासवर्ड पुनः प्राप्त करें”।
Password और रजिस्ट्रेशन नंबर को कहीं लिखकर या PDF में सेव कर लें, ताकि Future में up scholarship login में कोई परेशानी न हो।

FAQFrequently Asked Questions

“Student” सेक्शन में जाकर “Renewal Login” चुनें, फिर Post Matric Other Than Inter कैटेगरी Select करें और अपनी Login Details भरें।

Official website पर जाएं “Student” सेक्शन चुनें New/Renewal में से विकल्प चुनें “Post-Matric Other Than Inter” Category पर क्लिक करें अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या, DOB, पासवर्ड और Captcha डालकर लॉगिन करें बस, आपका Dashboard खुल जाएगा।

scholarship.up.gov.in पर जाकर अपनी कैटेगरी Select करें, लॉगिन करें और डैशबोर्ड में “Application Status” पर क्लिक करके स्टेटस देखें।

Renewal Login चुनें, Pre-Matric कैटेगरी सेलेक्ट करें, फिर रजिस्ट्रेशन नंबर, DOB और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

  1. अपनी श्रेणी (प्री-मैट्रिक/पोस्ट-मैट्रिक) चुनें।
  2. पिछले वर्ष का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, और पासवर्ड डालें।
  3. OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) दर्ज करें.
  4. कैप्चा दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें

Conclusion

उम्मीद करते है, UP Scholarship Login पर लिखा गया ये article आपके हर सवाल के लिए काफी होगा। जबकि आपको लॉगिन process का हर हिस्सा स्पष्ट हो चुका है – किसे कौन-सा लॉगिन करना है, किन details के साथ करना है, और क्या करना है 

जो छात्र अब तक सिर्फ इस डर से पीछे हटते थे कि कहीं गलती न हो जाए, अब उनके पास हर सवाल का जवाब है।

यह स्कॉलरशिप सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि आपके सपनों के रास्ते की सबसे पहली सीढ़ी है। इसलिए इसे हल्के में न लें, और न ही किसी और पर निर्भर रहें। आप खुद कर सकते हैं, और आपने अभी ये साबित भी कर दिया इतना पढ़कर, समझकर, और जानकर। अब बस एक चीज़ बाकी है लॉगिन कीजिए, आवेदन पूरा कीजिए, और अपने हक़ को हासिल कीजिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *