UP Scholarship Correction 2025-26 फॉर्म में गलती की तो Scholarship अटक सकती है.
सोचे, आपने पूरी उम्मीद और मेहनत के साथ यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा डॉक्यूमेंट अपलोड किए, सारे स्टेप फॉलो किए। अब आप बेसब्री से स्कॉलरशिप के पैसे का इंतज़ार कर रहे है. लेकिन अचानक पोर्टल पर लिखा आता है, Application Rejected, Bank details Mismatch या Document not verified.
कई बार हमारी एक छोटी गलती से स्कालरशिप रिजेक्ट हो सकता है, लेकिन घबराए नहीं खुशखबरी ये है. कि यूपी सरकार छात्रों को देती है “Correction Window“, जहाँ वो इन गलतियों को ठीक कर सकते हैं और स्कॉलरशिप दोबारा पक्की कर सकते हैं।
इस लेख में हम आपको बताएंगे: UP Scholarship Correction कब और कैसे करें, किन गलतियों को सुधारा जा सकता है. कैसे आप अपने फॉर्म को Rejection से बचा सकते है.
Up Scholarship Correction कौन-कौन सी गलतियाँ सुधार सकते हैं?
- नाम (छात्र या माता-पिता का):– अगर आवेदन में आपका नाम या माता-पिता का नाम गलत स्पेलिंग में दर्ज हो गया है, तो आप इसे सही कर सकते हैं। ये नाम आधार कार्ड और मार्कशीट से मेल खाना जरूरी है।
- जन्मतिथि (Date of Birth):– गलत जन्मतिथि से पहचान में दिक्कत होती है। इसे सुधार करके सही DOB डालें जो आपके Marksheet या आधार में है।
- जाति / श्रेणी (Caste/Category):– अगर आपने General, OBC, SC/ST या Minority में से गलत कैटेगरी चुन ली है, तो उसे सही किया जा सकता है, ताकि स्कॉलरशिप Eligibility सही रहे।
- बैंक अकाउंट नंबर या IFSC कोड:– बैंक डिटेल में जरा सी भी गलती छात्रवृत्ति अटकने का कारण बन सकती है। सही अकाउंट नंबर और बैंक का IFSC कोड भरना बेहद जरूरी है।
- कॉलेज का नाम या पाठ्यक्रम (Institute/Course):– अगर आपने गलत कॉलेज या कोर्स (जैसे BA की जगह BSc) select कर लिया है, तो इसे Scholarship Up correction के दौरान सुधारा जा सकता है।
- दस्तावेज़ अपलोड (Document Upload):– अगर आपने गलत डॉक्यूमेंट लगा दिया है या स्कैन साफ नहीं है, तो correction के समय सही दस्तावेज़ दोबारा अपलोड किया जा सकता है।
- आधार नंबर या रोल नंबर की गलती :– छात्र अपना आधार नंबर या बोर्ड/यूनिवर्सिटी का रोल नंबर गलत भर देते हैं,जिससे verification फेल हो जाता है। यह जानकारी भी सुधारी जा सकती है।
- मार्कशीट / स्कोर डिटेल्स (Marks/Grades):– अगर आपने गलत अंक दर्ज किए हैं या किसी विषय के नंबर छूट गए हैं, तो correction में सही अंक डाल सकें।
UP Scholarship Correction Date 2025-26 क्या है?
यूपी सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर करेक्शन की date पब्लिश कर दी गयी है, जिसे आप निचे देख सकते है.

त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्र के स्तर से सही करना
- मतलब: छात्र खुद अपनी गलती को पोर्टल पर जाकर सुधार सकते हैं.
- Correction Window खुलने की तारीख: 23 जनवरी, 2026 से अंतिम तारीख: 28 जनवरी, 2026 तक हैं.
छात्रों द्वारा सही आवेदन को संस्था में जमा करना व संस्था द्वारा पुनः सत्यापन
- मतलब: जो छात्र Correction कर चुके हैं, उनका सुधार किया हुआ फॉर्म कॉलेज/संस्थान में दोबारा जमा करना होगा। संस्था इसे फिर से वेरीफाई करेगी।
- तारीख: 23 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक हैं.
UP Scholarship Correction कैसे करें?
- यूपी गोवेर्मेंट की स्कॉलरशिप वाली वेबसाइट पर जाएँ – वैसे आप इस लिंक से भी जा सकते है. https://scholarship.up.gov.in
- जैसे ही आप इस लिंक पर click करते है, आपके सामने एक पेज open होगा उसमें आपको सबसे उपर मेन्यू बार में “Student” पर क्लिक करें। जिसे आप यहाँ देख सकते है.

- अपनी Category (Pre-Matric 9-10 / Post-Matric 11-12 चुने अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपना registration number, जन्मतिथि के बाद अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर नीचे स्थित “Submit” बटन पर क्लिक करें।

- जैसे ही आप Submit करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। वहां बाईं ओर ऊपर status लाइन वाला मेन्यू दिखेगा, उस पर क्लिक करें। नीचे की ओर ‘आवेदन पत्र को संशोधित करें’ का Option दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

- “Click Current status” करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपकी पूरी आवेदन संबंधी जानकारी दिखाई देगी। यहां आप सभी विवरण ध्यान से चेक करें, जहां आवश्यकता हो वहां सुधार करें, और फिर सबसे नीचे दिए गए ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें।

- आपके सामने एक ऐसा इंटरफ़ेस खुलेगा जिसे आप इस इमेज में देख रहे है, जहाँ ऊपर की ओर ‘होम’ बटन दिखाई देगा। अब आपको उस ‘होम’ बटन पर क्लिक करना होगा ताकि आप मुख्य पेज पर जा सकें।

- अब आपको संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट करने पर क्लिक करना होगा, जिसे आप अपने collage/स्कूल में जमा करेंगे।

FAQs
Conclusion
छात्रवृत्ति फॉर्म में हुई छोटी सी गलती भी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है, जैसे फॉर्म रिजेक्ट होना या पेमेंट अटकना। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। Up Scholarship Correction डेट छात्रों को अपनी गलती सुधारने का एक आखिरी मौका देती है।
इसलिए समय रहते लॉगिन करें, गलती चेक करें, सुधार करें और फॉर्म को दोबारा सही तरीके से जमा करें, ताकि आपकी मेहनत और उम्मीद दोनों सफल हो सके। उम्मीद करते है, ये लेख आपके तमाम सवालों के ज़वाब के लिए काफी होगा ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमें फॉलो करना ना भूले।
